Mission Success : General knowledge 2022 pdf

Mission Success : General knowledge 2022 pdf Notes in Hindi Handwritten Notes in Hindi Important General Knowledge Questions & Answers G.K Notes के Pages की PDF file free GK India in Hindi PDF preparation of GK and Current Affairs mission success gk pdf विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Mission Success : General knowledge 2022 pdf Notes in Hindi

GK India in English PDF – Hello friends, you all know how much competition has been increased in competitive exams! Rough work has to go out all the time and we can’t go with your books at all times! So guys have the same Solution of this Problem E-Book! General knowledge 2022 pdf Friends E-Book is a book that we can Download from Internet and read anytime and anywhere on your mobile and don’t even need Internet Connection in your mobile! E-Book lets you study the maximum! But e-book is not readily available, especially in Hindi e-book is very low! And if available, we can’t Search for different PDFs on different websites!

success mission gk pdf

1.देश का पहला मानव देह पार्क (ह्यूमन एनॉटोमी पार्क) कहां है?
(क) उदयपुर में
(ख) जयपुर में
(ग) कोटा में
(घ) जोधपुर में
2.इनमें से कौनसा देश सीरिया का पड़ोसी है?
(क) अफगानिस्तान
(ख) अल्जीरिया
(ग) जाॅर्डन
(घ) भारत
3.इनमें से कौन व्यक्ति मुक्केबाजी का विश्व हेवीवेट चैंपियन रह चुका है?
(क) यानिक नोह
(ख) रिडिक बो
(ग) कार्ल लेविस
(घ) ग्लेन मैकग्राथ
4.लव कुश बैराज किस नदी पर बना है?
(क) काली
(ख) गोमती
(ग) यमुना
(घ) गंगा
5.बेतला राष्ट्रीय उद्यान (नेशनल पार्क) किस राज्य में है?
(क) झारखंड
(ख) गुजरात
(ग) तमिलनाडु
(घ) केरल
6.अंग्रेजी पुस्तक ‘ द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ किसने लिखी?
(क) नील चौधरी
(ख) रोमेश चंद्र
(ग) बी.एस.गिडवानी
(घ) रविशंकर
7.फरक्का बैराज कहां है?
(क) रांची (झारखंड)
(ख) पटना (बिहार)
(ग) कानपुर (उत्तर प्रदेश)
(घ) फरक्का (पश्चिम बंगाल)
8.अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ICAO ने पापुआ न्यू गुनिया के विमानों को कौनसा आईडी नंबर दिया है?
(क) YN
(ख) ZP
(ग) P2
(घ) T7
9.साइक्लोट्रोन का अविष्कार किसने किया?
(क) गैलीलियो गैलिली (इटली)
(ख) ई.ओ.लॉरेंस (US)
(ग) एडविन एल.ड्रेक (US)
(घ) ऑटो हॉन (जर्मनी)
10.वायु मंडल में नियोन गैस की मात्रा अनुमानत: कितनी प्रतिशत है?
(क) 0.0018 %
(ख) 0.038 %
(ग) 0.93 %
(घ) 20.99 %
General knowledge 2022 pdf उत्तर :  1 (क)  6 (ग)  2 (ग)  7 (घ)  3 (ख) 8 (ग)  4 (घ) 9 (ख) 5 (क)  10 (क)

Hindi व English दोनों Meduim में E-Book मिलेंगी, जिन्हें आप Download करके अपने Mobile या PC पर पढ सकते है

1.वायु मंडल में हाइड्रोजन गैस की मात्रा अनुमानत: कितनी प्रतिशत है?
(क) 78.08 %
(ख) 20.99 %
(ग) 8.93 %
(घ) 0.00005 %
2.बैरोमीटर का अविष्कार किसने किया?
(क) थामस एडिसन (US)
(ख) ई.टोरिसेली (इटली)
(ग) एलिशा जी.ओटिस(US)
(घ) चार्ल्स व्हीटस्टोन (UK)
3.अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ICAO ने नेपाल के विमानों को कौनसा आईडी नंबर दिया है?
(क) 9N
(ख) CN
(ग) P
(घ) LN
4.राजस्थान में शिक्षा का हक अभियान कब आरंभ हुआ?
(क) 11 सितंबर 2009
(ख) 11 अक्टूबर 2010
(ग) 11 नवंबर 2011
(घ) 11 दिसंबर 2012
5.अंग्रेजी पुस्तक ‘पंजाब-ए हिस्ट्री ऑफ सिक्ख’ किसने लिखी?
(क) अर्जुन सिंह
(ख) खुशवंत सिंह
(ग) अरुण शौरी
(घ) अमृता प्रीतम
6.इनमें से कौन व्यक्ति मुक्केबाजी का विश्व हेवीवेट चैंपियन रह चुका है?
(क) राय इमर्सन
(ख) इवांडर होलीफील्ड
(ग) जस्टिन गेटलिन
(घ) शॉन पोलोक
7.इनमें से कौनसा देश सीरिया का पड़ोसी है?
(क) पाकिस्तान
(ख) सऊदी अरब
(ग) इराक
(घ) चाड
8.सिरोई राष्ट्रीय उद्यान (नेशनल पार्क) किस राज्य में है?
(क) मणिपुर
(ख) गुजरात
(ग) तेलंगाना
(घ) केरल
9.इनमें से किस राज्य की सीमा असम से नहीं मिलती है?
(क) मिजोरम
(ख) मणिपुर
(ग) नगालैंड
(घ) उत्तर प्रदेश
10.बलिराम भगत, एस.एम.कृष्णा, पी.वी.नरसिम्हा राव में क्या समानता है?
(क) सभी खेल मंत्री रहे
(ख) सभी कानून मंत्री रहे
(ग) सभी गृह मंत्री रहे
(घ) सभी विदेश मंत्री रहे

Mission Success General knowledge 2022 pdf उत्तर : 1 (घ) 6 (ख) 2 (ख)  7 (ग) 3 (क) 8 (क) 4 (ग) 9 (घ) 5 (ख) 10 (घ)

किस राज्य सरकार ने गारंटी कार्ड लॉन्च किया है?

दिल्ली

इंडियन रेलवे ने किस राज्य के रेलवे प्लेटफार्म्स में साइनबोर्ड पर लिखी उर्दू भाषा को संस्कृत भाषा से रिप्लेस करने का निर्णय लिया है?

उत्तराखंड

खेलाे इंडिया यूथ गेम्स 2020 का आयोजन कहां किया गया?

गुवाहाटी

राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस 2020 कब मनाया गया?

19 जनवरी

e-kuber portal rajasthan – ई-कुबेर पोर्टल माध्यम से ई-भुगतान

e-kuber portal rajasthan – ई-कुबेर पोर्टल माध्यम से ई-भुगतान e-Kuber is the Core Banking Solution of Reserve Bank of India ऑनलाइन भुगतान ई कुबेर पोर्टल से

What is e-Kuber

  • e-Kuber is the Core Banking Solution of Reserve Bank of India.
  • Core Banking Solutions (CBS) can be defined as a solution that enables banks to offer a multitude of customer-centric services on a 24×7 basis from a single location, supporting retail as well as corporate banking activities, as well as all possible delivery channels existing and proposed.
  • E-Kuber provides the provision of a single current account for each bank across the country, with decentralized access to this account from anywhere-anytime using portal based services in a safe manner.
  • The centralisation thus makes a “one-stop” shop for financial services a reality. e-kuber portal rajasthan
  • Using CBS, customers can access their accounts from any branch, anywhere, irrespective of where they have physically opened their accounts. Source:RBI

ई-कुबेर पोर्टल से 10 मिनटों में खाते में पहुंचेगा वेतन

e-kuber portal rajasthan अब कोषागार में ई-कुबेर प्रणाली योजना प्रभावी कर दिया गया है। ई कुबरे पोर्टल से अब किसी भी विभाग का वेतन व पेंशन मिनटों में खाते में पहुंच जाएगा। । वर्तमान में विभिन्न विभागों को खातों में धन भेजने में कम से कम चौबीस घंटे लगते थे और नेटवर्क स्लो रहने की आए दिन परेशानी अलग होती थी। अब इस पोर्टल के जरिए इस तरह की समस्या नहीं रहेगी। अब शासन इस नई व्यवस्था यानी ई कुबेर प्रणाली से सिस्टम को जोड़ देगी। इसके बाद स्टेट बैंक से संबद्धता खत्म हो जाएगी। आसानी से सारा कार्य कोषागार से ही संचालित किया जाएगा। कोषागार स्टेट बैंक की साइट पर काम करता है। इसी पर समस्त विभागों के डीडीओ सहित अन्य लोग भी काम करते थे। इसके बाद यह कोषागार में जाता था। कोषागार के बाबू इसे पास कर मुख्य कोषाधिकारी के यहां भेजते थे। मुख्य कोषाधिकारी पूरी जांच पड़ताल के बाद रिजर्व बैंक को पैसा फारवर्ड करते हैं। यहां से अनुमति मिलने पर पैसा सभी के खातों में भेजा जाता था। ऐसे में नेट स्लो रहने पर कई-कई घंटे लग जाते थे। इसकी वजह से लोगों के खाते तक धन पहुंचने में कम से कम 24 घंटे से अधिक का समय लग जाता था और कार्य भी अधिक करना पड़ता था। अगर नेट स्लो है तो और भी स्थिति विकट हो जाती थी। केवल वेतन भेजने में ही दो से चार दिन लग जाता था। इसी फजीहत को देखते हुए शासन ने सीधे खातों में धन भेजने का निर्णय लिया है। अब कोषाधिकारी ही सीधे खाते में धन भेज देंगे।

ई-कुबेर प्रणाली से यह होंगे लाभ :::

-समय से लोगों के खातों में पहुंचेगा धन

-नेट स्लो रहने पर भी नहीं होगी दिक्कत

-कई फाइलें इकट्ठा होने पर ट्रांसफार्मर में नहीं होगी दिक्कत

e kuber rajasthan taning video :PAY MANAGER में E KUBER क्या करना, मोबाइल से Paymanager पर DDO ID को E-Kuber पोर्टल हेतु update, E kuber 1, E kuber 2 Soure YouTube Video

The new procedure for online payment in state affairs through RBI’s e-Kuber portal will commence from 22nd October. The process will be for the Treasurer Ajmer (Ay sub-sac) and its associated Drawal distribution officers. e-kuber portal rajasthan

District Treasurer Ram Kishore Meena said that at present, government transactions are carried out by the Reserve Bank of India through the bank’s platform. The role of agency bank in Drawal of government funds will be eliminated once the E-kuber system is implemented. The Treasury will be able to transact money directly through the RBI. Detailed details and guidelines on this process have been issued to all the Drawal distribution officers and deputy treasurer of Ajmer.

e-kuber portal rajasthan – ई-कुबेर पोर्टल माध्यम से ई-भुगतान

He said that it is mandatory to register the mobile number of the withdrawal distribution officer and the DDO master data on e-scum ID, si-manager, PRI, si-manager. In the absence of this, the bill for payment of E-kuber/ Payment advice will not be processed. In case of any difficulty in this regard, the Treasury can be approached from Ajmer.