Check Voter ID Status Online 2021 | Check Your Voter Registration Status Election Card Status voter id check My voter registration details how to check
खबर वही जो आपको जानना जरूरी है: Check Voter ID Status Online
मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने वोट को संभालें, कहीं आपका वोट वोटर लिस्ट से गायब तो नहीं?
मतदान के दिन लोग वोट डालने जाते हैं तब उन्हें पता चलता है कि वोटर लिस्ट से उनका नाम ही गायब है, किसी को नाम या पते आदि में गड़बड़ के चलते मतदान केंद्र से लौटा दिया जाता है। वे लोग जिनकी उम्र 1 जनवरी, 2021 को 18 साल हो गई और मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वाया, वे 9 नवंबर तक सूची में अपना नाम जुड़वा तथा त्रुटि दूर करवा सकते हैं। नाम जुड़वाने या संशोधन के लिए निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में लिखित प्रपत्र में आवेदन दे सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल एप, मैसेज के लिए नंबर और कॉल सेंटर की भी व्यवस्था की गई है।
🖥 आॅनलाइन ऐसे देखें मतदाता सूची में नाम- Check Voter ID Status Online
ऑनलाइन व्यवस्था कंयूटर, लेपटॉप या मोबाइल पर इंटरनेट ऑन कर गूगल पर लिखें https://ceorajasthan.nic.in/ इस पर क्लिक करते ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट खुलेगी। जिसमें मतदाता सूची में संशोधन, नाम खोजने का विकल्प मिलेगा। नाम खोजने के विकल्प का चयन करते ही आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पॉर्टल पर पहुंच जाएंगे, जहां मतदाता फोटो पहचान पत्र क्रमांक के जरिए या आपसे जुड़ी सामान्य जानकारी जैसे खुद का ‘नाम’ डालकर मतदाता सूची में को जांच सकते हैं। गूगल मैप से मतदान केन्द्र की लोकेशन भी पता की जा सकती है। इसके अलावा बीएलओ का नाम व उसके टेलीफोन नम्बर भी ले सकते हैं।
📱 ऐसे लें मोबाइल एप की मदद-
अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर में जाएं, वहां अंग्रेजी में राज इलेक्शन एप लिखे, डाउनलोड कर इंस्टाल करें। इससे आप मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं और मतदान केंद्र की जानकारी भी पा सकते हैं।
📱 एंड्रोइड मोबाइल नहीं है तो भी कोई बात नहीं –
अगर आपके पास एंड्रोइड मोबाइल फोन नहीं है तो भी आप मतदाता सूची की जानकारी जूटा सकते हैं। इसके लिए 9680999899 पर VOTERJ एसएमएस करें। इसके बाद मोबाइल पर मैसेज आएगा, जिसमें विधानसभा क्षेत्र, मतदाता का नाम, उम्र, लिंग, भाग संख्या, क्रम संख्या व मतदान केन्द्र का नाम होगा। इसमें अपना नाम डाल अपना विवरण पता कर सकते हैं।
☎ कॉल सेंटर की लें मदद- My voter registration details how to check
दिन हो या रात का समय, लैंडलाइन या मोबाइल से 1950 पर डायल करें। आपको चुनाव सम्बन्धी हर सवाल का जवाब मिलेगा और आपकी समस्या के समाधान में सहयोग मिलेगा।
📲 इंटरनेट-मोबाइल नहीं है, तो भी कोई बात नहीं-
अगर आपके पास इंटरनेट मोबाईल नहीं है तो भी आप जिला, उपखण्ड या तहसील मुख्यालय पर निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जाकर आप मतदाता सूची को देख सकते है। किसी भी तरह की कोई त्रृटी मिलने के बाद मतदाता सूची में सुधार करवा सकते हैं।
👉 किसके लिए, कौनसा फार्म भरें-
नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 भरना होगा। प्रवासी राजस्थानियों को फॉर्म 6 ए भरना होगा। दूसरी जगह की मतदाता सूची में नाम जुड़वा लिया तो पुरानी जगह से नाम हटवाने के लिए फॉर्म 7 तथा नाम, सेक्स या अन्य किसी प्रकार के संशोधन के लिए फॉर्म 8 भरना होगा। मतदाता पहचान पत्र में संशोधन या किसी कारण उसे बदलना है तो फॉर्म 8-ए भरकर संशोधन करवाया जा सकता है या बदला जा सकता है। आवेदन अंग्रेजी या हिन्दी में उपलब्ध हैं।
📄 -ये दस्तावेज जरूरी- My voter registration details how to check
अगर आपका नाम वोटर लिस्ट से गायब है या किसी भी तरह की कोई त्रुटि है तो उसके लिए आपके फोटो व पते के प्रमाण के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड यदि है तो मतदाता पहचान पत्र की फोटो प्रति की जरूरत होगी।
- voter id check Check Voter ID Status Online
- voter id status Rajasthan
- check my name in voter list
- Check Voter ID Status Online voter id download
- voter id search by name
- check my voter status