Rajasthan GK 2022 : परिवहन Top Quiz

Rajasthan GK 2022 : परिवहन Top Quiz Rajasthan General Knowledge Download Rajasthan GK Review notes study material, RAS RPSC Teacher Patwari LDC job news etc

Rajasthan GK 2022 : परिवहन Top Quiz

  • किस राजमार्ग को एन.एच.-11 के नाम से जाना जाता है-
    आगरा-भरतपुर-सीकर-बीकानेर
  • रेलवे द्वारा प्रस्तावित डेडि केटेड फ्रेट कोरिडोर राजस्थान के किन-किन जिलों से निकलेगा-
    -सीकर, जयपुर, अजमेर, पाली
  • पैलेस ऑन व्हील्स रेलगाड़ी किस स्थान पर नहीं जाती है-
    -धौलपुर
  • राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 15 किस राज्य से होकर गुजरता है-
    (आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान व मध्य प्रदेश)
    – राजस्थान
  • राष्ट्रीय राजमार्ग 89 कौनसे दो शहरों को आपस में जोड़ता है-
    अजमेर व बीकानेर
  • कोटा, उदयपुर, बीकानेर और टोंक में से किस एक नगर से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 गुजरता है-
    -उदयपुर
  • राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर स्थित नगर है-
    -गंगानगर-बीकानेर-जैसलमेर-बाड़मेर
  • राजस्थान में किस राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई सबसे अधिक है-
    एन. एच. 15
  • रिडकोर है-
    -रीड इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलमेंट कम्पनी ऑफ राजस्थान
  • राजस्थान का कौन-सा जिला रेलवे सेवा से अछूता है-
    -बॉंसवाडा
  • मुनाबाव किस जिले में है- Rajasthan GK 2022
    -बाड़मेर

  • राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 3 राजस्थान के किस जिले से गुजरती है-
    -धौलपुर
    व्याख्या- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 आगरा-धौलपुर-मुम्बई से होकर गजरता है।
  • कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान के बीकानेर तथा जैसलमेर शहरों से होता हुआ पंजाब तक जाता है-
    – राष्ट्रीय राजमार्ग 15
  • राजस्थान की पहली रेल बस सेवा कहॉ प्रारम्भ की गई-
    -मेड़ता सिटी Rajasthan GK 2022
    व्याख्या – देश की प्रथम रेल बस राजस्थान में मेडतासिटी से मेड़ता रोड के मध्य अक्टूबर 1994 को प्रारम्भ हुई
  • राजस्थान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कब से प्रारम्भ की गई-
    -25 दिसम्बर 2000
  • मुनाबाव होकर पाकिस्तान जाने वाली रेलगाड़ी का नाम है-
    – थार एक्सप्रेस
  • ज्यपुर,टोंक,बूॅदी,कोटा तथा झालावाड़ से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है-
    – राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12
    व्याख्या – राज्य में इस राजमार्ग की लम्बाई 421 किमी. है।
  • राजस्थान का सबसे निकट स्थित बंदरगाह है-
    -कांडला
  • मरु त्रिकोण में शामिल जिले है-
    -जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर
  • राष्ट्रीय मार्ग संख्या 79, 89 एवं 8 जहॉं आकर मिलते हैं, वह स्थान है-
    -अजमेर
  • थार लिंक एक्सपेस रेल जो जोधपुर व मुनाबाव स्टेशनों के बीच चलती है कितने किमी. की दूरी तय करती है-
    -150 किमी.
  • राजस्थान से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या कितनी है-
    – 26 Rajasthan GK 2022
  • राष्ट्रीय राजमार्ग 11 कहॉं से गुजरता है-
    – आगरा-भरतपुर-जयपुर-बीकानेर
  • जे राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान से नहीं गुजरता है, वह है-
    – 23 Rajasthan GK 2022
  • राजस्थान के किस जिले से थार एक्सप्रेस शुरु होती है-
    -जोधपुर
  • राजस्थान के किस शहर में सर्वप्रथम मेट्रों ट्रेन प्रोजेक्ट आरम्भ किया-
    -जयपुर

Read More GK

  • राजस्थान में हवाई अड्डों की संख्या जहॉ से अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने भरी जाती है-
    -एक
  • राजस्थान से पाकिस्तान को जाने वाली टेªेन का नाम है-
    – थार एक्सप्रेस Rajasthan GK 2022
  • राजस्थान में रेलवे ट्रेनिंग स्कूल कहॉ है-
    -उदयपुर
  • राजस्थान पर्यटन एवं भारतीय रेल द्वारा पैलेस ऑन व्हील्स की तरह एक और ट्रेन हाल ही में प्रारम्भ की गई ,इसका नाम है-
    – रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स
  • स्ंाागानेर हवाई अड्डा को अन्तर्राष्ट्रीय दर्जा कब दिया गया-
    -2005
  • कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान से निकलता है-
    – राष्ट्रीय राजमार्ग 8, 12 एवं 14
  • पाकिस्तान से आने वाली थार एक्सप्रेस ट्रेन का राजस्थान में प्रथम स्टेशन कहॉ है-
    -मुनाबाव
  • जयपुर मेट्रों की खास विशेषता क्या है, जिसे भारत में पहली बार शुरू किया जा रहा है-
    -डबल एलवेटेड स्ट्रक्चर
  • डूॅंगरपुर से शुरू होने वाली रेलवे लाइन राजस्थान के दक्षिणी भाग को किस बड़े रेलवे स्टेशन से जोड़ देगी-
    – रतनाम (मध्यप्रदेश)
  • राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की स्थापना हुई-
    – 1964 ई. में
  • जयपुर-कोटपूतली से संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग है-
    -राष्ट्रीय राजमार्ग 8
  • वह जिला जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं है-
    -झुंझुनूं
  • राजस्थान में राजमार्गों की कुल संख्या है-
    – 21
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-15 पर स्थित शहरों का क्रम हैं-
    -गंगानगर-बीकानेर-जैसलमेर-बाडमेर
  • उत्तर-पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय कहॉ पर स्थित है-
    -जयपुर
  • राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कौन-सी नई रेलगाड़ी चलाने की योजना है-
    -द ग्रेट अरावली सफारी टेªन
  • डबोक हवाई अड्डा स्थित है-
    -उदयपुर
  • राष्ट्रीय राजमार्ग-15 जो पंजाब को गुजरात के साथ जोड़ता है व राजस्थान के कई जिलों से होकर गुजरता है, ऐसे जिलों की संख्या राज्य में है-
    -7 जिलें (गंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर)
    व्याख्या – अजमेर में पॉच राष्ट्रीय राजमार्ग 8, 14, 79ए, 89 आकर मिलते है। साथ ही जयपुर में भी पॉच राष्ट्रीय राजमार्ग 8, 11, 11ए, 11सी, 12 आकर मिलते है।

Author: Jyoti

All about Education and Jobs News Update By Me Rajasthan GK rajasthan gk 5000 question Current Gk in Rajasthan Job Openings in Rajasthan Sarkari Naukri in Rajasthan : Get Free Job Alert notification of all Rajasthan Government Jobs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *