Rajasthan GK : राजस्थान सहकारिता नोट्स

Rajasthan GK : राजस्थान सहकारिता नोट्स notes general knowledge Co-Operative Movement in Rajasthan GK Question Paper सहकारी समिति 1905 में कहाँ स्थापित की गई

Rajasthan GK : राजस्थान सहकारिता नोट्स notes general knowledge

  • 97वॉं संविधान संशोधन संबंधित है-
    -सहकारिता
  • राजस्थान की किस क्रेडिट सहकारी समिति ने अपने सदस्यों और निवेशकों के लिए एटीएम और ऑनलाइन बैकिंग सेवाये उपलब्ध करवाई-
    -संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी
  • किस वर्ष को –सहकारी शताब्दी वर्ष’ के रूप में मानाया गया-
    -वर्ष 2004 को
  • ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा एक ही स्थान पर सभी प्रकार के ऋणों को उपलब्ध करवाने वाली योजना है-
    -क्रैफी कार्ड योजना
  • राजस्थान में पहली बार सहकारी विधेयक कब पारित किया गया-
    -1953 में.
  • राजस्थान में प्रथम सहकारी बैंक की स्थापना कहॉ की गई-
    -डीग (भरतपुर)
  • राज्स संघ कहॉ स्थित है-
    -उदयपुर में
  • राजस्थान में सहकारिता आन्दोलन 1904 में सर्वप्रथम प्रारम्भ हुआ-
    भरतपुर एवं डीग में
  • राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति 1905 में स्थापित की गई-
    -अजमेर जिले के भिनाय में
    व्याख्या – राजस्थान में सहकारिता की शुरूआत 1904 ई. में अजमेर से हुई थी। राज्य की पहली सहकारी समिति की स्थापना 1905 में भिनाय (अजमेर) में हुई।
  • राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी पद्या कहॉं है-
    -अजमेर
  • संशोधित सार्वजनिक वितरण प्रणाली क्रियान्वित है-
    -जनजातीय मरुस्ािलीय एवं सूखाग्रस्त क्षेत्रों में
  • सहकारिता शिक्षा एवं प्रबंध के लिए संस्था स्थापित की गई है-
    -जयपुर में
    व्याख्या – राज्य में राइसेम की स्थापना 1 अप्रैल 1994 को सहकारिता के क्षेत्र में मानवीय संसाधनों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए की गई।
  • राजस्थान में प्रत्येक जिले सहकारी बैंक का नाम है-
    -केन्द्रीय सहाकरी बैंक
    व्याख्या – राज्य स्तर पर, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (अपैक्स बैंक) लिमिटेड व जिला स्तर पर केन्द्रीय सहकारी बैंक (सी.सी.बी.) व
  • ग्राम स्तर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यरत है। इस प्रकार सहकारी साख समितियों का तीन स्तरीय ढॉचा है।
    सहकारी शीत भण्डार वाले जिले हैं-
    -जयपुर-अलवर
  • सहकारी साख समितियों का ढॉचा है-
    -त्रिस्तरीय
  • राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड पयपुर का गठन कब किया गया है-
    -14 अक्टूबर, 1953
  • सहकारी ध्वज में रंगों की संख्या है-
    -7
  • राजस्थान किस आन्दोलन में अग्रणी है-
    -सहकारिता

राजस्थान सहकारिता नोट्स

Author: Jyoti

All about Education and Jobs News Update By Me Rajasthan GK rajasthan gk 5000 question Current Gk in Rajasthan Job Openings in Rajasthan Sarkari Naukri in Rajasthan : Get Free Job Alert notification of all Rajasthan Government Jobs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *